Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पहले एक हज़ार दिन अभियान के तहत एनआईडी की 23 सदस्यी अमेरिकी टीम पहुँची छत्रुटॉड़ पंचायत सचिवालय

2/11/2025 12:41:08 PM IST

7349
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : लॉटरी क्लब धनबाद के तत्वधान में पहले एक हजार दिन का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जहाँ एक माँ अपने गर्भावस्था से लेकर शिशु के दो साल होने तक किस प्रकार अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखे इस के बारे में किशोरी महिलाओं को जानकारी दी गई।
साथ ही वह कैसे अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण, स्वछता, और स्वस्थ्य का ध्यान रखे इस विषय पर भी उनको जागरूक किया गया। इन सब बातों को ले कर किशोरी महिलाओं के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था। 
साथ ही बच्चों को पोलियो ड्राप भी दिया गया। 
इस अभियान के तहत आज एनआईडी अमेरिका की 23 सदस्यों की टीम छत्रुटॉड़ पंचायत सचिवालय पहुँची। वहाँ पहुँच कर गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन युक्त दावा दिए और दो साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से कशीनाथ की रिपोर्ट