Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रभुनाथ महतो के जीवनी पर विधायक मथुरा महतो ने डाला प्रकाश , कहा उनके विचारों और सोच को आगे बढ़ना है 

2/12/2025 10:17:17 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :सरायढेला थाना मोड़ स्थित स्वर्गीय प्रभुनाथ महतो चौक पर आज प्रभुनाथ महतो का दसवीं  पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचेतक टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे ।टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने स्वर्गीय प्रभु नाथ महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि आज उनका हम लोगों के बीच न रहना काफी खलता है। उनके विचारों और उनकी सोच को लेकर हम लोगों को आगे बढ़ना है । वही जे एम एम जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि प्रभु महतो जी हमेशा पार्टी के हर सदस्य के लिए खड़े रहते थे ।पार्टी कैसे आगे बढ़े उस पर उनका फोकस हमेशा बना रहता था ।वही पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने प्रभु नाथ महतो जीवन शैली की चर्चा की और कहा कि वे एक मृदुभाषी इंसान थे ।उनके साथ हमने बहुत कुछ सिखा जिसका अनुभव आज होता है ।वे मेरे बड़े भाई सम्मान थे ।वही पार्टी के वरिष्ठ नेता जग्गू महतो ने कहा कि उनके अच्छे विचारों के कारण उन्हें भगवान के नाम से भी हम सब पुकारते थे । कार्यक्रम का संचालन देबू महतो ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन पुत्र अमित महतो ने किया ।रमेश टुडू और लखी सोरेन मिलकर प्रतिमा का  शिलान्यास किया ।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो रमेश टुडू देबू महतो हराधन रजवार, मुकेश सिंह ,मंटू चौहान , कंसारी मंडल, राजेश तुरी, खेतन महतो , अपूर्व सरकार , श्यामल दत्ता , राजकुमार नापित, रंजन सिंह पप्पू सिंह, प्रेम प्रकाश साहू , मनोज रवानी , भोला मंडल, तारा रजवार ,अमित महतो इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट