Date: 22/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर कठबरारी गांव में निकली भव्य कलश यात्रा

2/20/2025 3:22:41 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : करमाटांड़ प्रखंड के कठबरारी गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान जी की मूर्ति राजस्थान से लाया गया है जो मधुपुर से गाजे बाजे के साथ पडुवा, करों , करमाटांड़ पूरा बाजार भ्रमण करते हुए कठबरारी मंदिर प्रांगण पहुंचा। 20 फरवरी से 26 फरवरी सात दिवस यज्ञ आयोजित होगी। 20 फरवरी को भाग्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हो गया। जिसका पूर्णाहुति 27 फरवरी को की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संध्या 4:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कथावाचक परम पूज्य अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित संजय शास्त्री जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। वहीं कलश यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदायों के लोगों ने भाईचारा का रिश्ता दिखाया है, जहां कलश यात्रा गुजर रही थी वहाँ फूलों की बारिश कर दो समुदायों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का संदेश दिया। वहीं कमिटी के सचिव महेंद्र मंडल श्रीमद् भागवत महापुराण कथा तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर दिया है।कलश यात्रा में 501 कलश लेकर कुमारी कन्याएं शामिल होंगे।कथा के साथ-साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इधर यज्ञ में मीना बाजार भी पूरी तरह से सज धज के तैयार हो चुकी है। जिसमें यज्ञ समिति के सभी लोगों को सभी कार्यों के लिए अलग-अलग दायित्व दिए गए थे। कलश यात्रा से लेकर मेला आयोजन तक के सभी कार्यों के लिए युवाओं को विशेष रूप से ध्यान देने के लिए दायित्व दिया गया था। यज्ञ में मुख्य यजमान शिक्षक गोपाल मंडल एवं उनकी पत्नी प्रमिला देवी का चयन किया गया। सहयोगी यजमान के रूप में शिवदास मंडल, वासुदेव मंडल, धनेश्वर मंडल चेतलाल मंडल ,रामलाल यादव ,ईश्वर मंडल ,हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में भारत मंडल एवं ईश्वर मंडल 
शामिल है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट