Date: 12/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मार्गदर्शक शिक्षक अगर समाज विरोधी कार्य करे तो पूरा कौम बदनाम हो जाता है 

2/26/2025 3:57:57 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : शिक्षक जो कि समाज के मार्गदर्शक होतें हैं ,अगर वही शिक्षक कोई समाज विरोधी कार्य करे तो उससे पूरा समाज शर्मसार हो जाता है। दिल्ली निवासी एक महिला आक्रोश में बिहार वासियों को भद्दी भद्दी गलियां देकर पूरे बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इस महिला शिक्षिका का पदस्थापन जहानाबाद के स्कूल में किया गया है जिससे वह पूरे प्रबंधन सहित पूरे बिहार क्षुब्द्ध है ,जिसका भड़ास उतार रही है। यह मामला जहानाबाद केंद्रीय स्कूल का है ,जो आज संबंधित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ हीं यह मामला शोसल मिडिया पर भी जोरदार ढंग से वायरल हो। उक्त महिला का कहना है कि उसकी पोस्टिंग  जहानाबाद क्यों हुई मुझे लद्दाख भेज देते वहां भी मैं चली जाती । अन्यथा किसी दूसरे अन्य प्रान्त में मसलन गोवा या साउथ में कहीं भी कर देते।   इस बात को लेकर उक्त महिला काफी गुस्से में है , उसकी यह स्थिति बड़ी तेजी शोसल मिडिया पर वायरल हो रही है। इस स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र राम ने बताया कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं।  इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हालांकि इसकी जानकारी अपने वरीय स्कूल प्रशासन को दे दिया।  इधर इस मामले में डीएम अलंकृता पांडेय ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी।  दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल उठता है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी राज्य के लिए महिला टीचर दीपाली कर रही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है।  एक शिक्षक होने के नाते उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रही हैं और उनके शब्दों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। उक्त वायरल वीडियो पर लोग इस पर अपनी राय अलग-अलग तरीके से रख रहे हैं। कुछ लोग शिक्षिका के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं हालांकि,ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि एक शिक्षक को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  अगर यह मामला सत्य है तो ऐसी महिला टीचर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट