Date: 03/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मांगने गया था छठ के लिए बकाया मेहनताना ,बदले में मिल गई मौत 
 

4/1/2025 3:16:42 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद में अर्धनिर्मित मकान के छज्जा से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन मकान मालिक और ठीकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर मोड़ के पास की है। मृतक की मजदूर की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी जटहु चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में हो रहे चैती छठ पूजा की तैयारी को लेकर अपने ठेकेदार के पास बकाए मजदूरी की मांग करने गए जहां ठीकेदार द्वारा कहा गया कि आज भर काम कर ले उसके बाद पैसा देने की बात कही और काम करवाने लगा। इसी दौरान वह मकान के छज्जा से अचानक नीचे गिर गए और उसकी मौत हो गयी।जिसके कारण घर में खुशियों की जगह मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने मकान मालिक और ठीकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घायल मजदूर को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। काफी देर बाद जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अगर समय पर ठेकेदार के द्वारा जटहु चौधरी को अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने जटहु चौधरी के मौत के लिए ठेकेदार और मकान मालिक को दोषी ठहरा रहे हैं। इधर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि शकूराबाद पीएससी से जटहु चौधरी को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुके थे। इस घटना के बाद मृतक जटहु चौधरी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिस घर में छठ पूजा की उत्साह थी उसे घर में अब मातम का माहौल छा गया है। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट