Date: 09/04/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व एमएलसी के 25 वीं शादी के सालगिरह में पहुंची अक्षरा सिंह,पुलिस ने भांजी लाठी 

3/1/2025 4:38:20 PM IST

131
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
AURANGABAD :औरंगाबाद शहर का गेट स्कूल मैदान उस वक्त रण भूमि तब्दील हो गया जब सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह एवं अनुपमा यादव मंच पर पहुंची और अपने गायिकी के अंदाज से दर्शकों को रिझाने लगी। फिर क्या था।कार्यक्रम देख रहे दर्शक बेकाबू हो गए और बैरीकेट को पार कर मंच के नजदीक आ गए। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें स्टेज से पीछे करने की कोशिश की मगर एक भी दर्शक मानने को तैयार नहीं था।सभी दोनों गतिकाओं को नजदीक से देखने के होड़ में थे। भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी जिससे दर्शक और उग्र हो गए और पुलिस पर भरी पड़ गए। अंत में पुलिस को कार्यक्रम स्थल छोड़कर जान पड़ा। हंगामा और पब्लिक को पुलिस से उलझता देख दोनों गायिका मंच से चली गई। लगभग आधे घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ। यह आयोजन भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह के 25 वीं शादी के सालगिरह पर आयोजित थी।
    
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट