Date: 12/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं शिक्षक संघ से मिले स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद, कहा मामले को संसद में उठाऊंगा 

3/4/2025 4:16:46 PM IST

196
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में आज स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने 12वें दिन भी अपने नियमित वेतन और पेंशन के मांग को लेकर के धरना को  जारी रखा। इस धरने में आरा सांसद  सुदामा प्रसाद ने   स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के लोगो से मिले और उनकी पीड़ा को गंभीरता से सुना। शिक्षक संघ ने सांसद  से आग्रह किया कि वह हमारी बुनियादी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करें, सांसद सुदामा प्रसाद ने शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और जरूरत पड़ने पर शिक्षकों के नियमित वेतन और पेंशन के मुद्दे को संसद में उठाने का भी वादा किया। बाद में  स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने अपना ज्ञापन आरा सासंद को सौंपा। अब तक के चले धरना में  आइसा, एबीवीपी,  vakusta वाकुस्ता एवं अन्य विश्वविद्यालय संघ के संगठनों का  भी समर्थन मिला।  इस धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, डॉ आमिर महमूद ने संचालन की। इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार , डॉ राम धनीराम , डॉ. चिंटू  विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अहमद मसूद, प्रो. नजीर अख्तर, प्रो.श्री प्रकाश राय, प्रो.आनंद किशोर प्रो. उमेश कुमार, डॉ.रमेश सिंह अवकाश प्राप्त प्रो.अनिल श्रीवास्तव, प्रो. नंद जी दुबे, प्रो. नरेंद्र सिंह, प्रो.राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।इसके अलावा डॉ. पूनम त्रिपाठी, डॉ. कुमारी प्रियंका, डॉ. अमरेंद्र नारायण भारत, डॉ. मनीष कुमार, डॉ निर्भय कुमार, डॉ सुशील कुमार ,डॉ. ट्विंकल केसरी, डॉ नवनीत कुमार राय ,डॉ मुकेश कुमार राम, डॉ. शशि देव, डॉ. वकारू जमा, डॉ लक्ष्मी कुमारी डॉ. प्रियंका पाठक आदि उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने निर्णय लिया कि कल भी धरना जारी रहेगा।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट