Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दिया आवेदन

3/7/2025 3:42:27 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : जामताड़ा  के सदर प्रखंड में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और प्रखंड प्रमुख लुखीमनी सोरेन की मनमानी के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्यों ने एक लिखित आवेदन जामताड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी को सौंपा और जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की। पंचायत समिति सदस्यों ने अपने आवेदन में प्रखंड प्रमुख लुखीमनी सोरेन पर सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि प्रखंड प्रमुख योजनाओं को स्वीकृत करने के एवज में पैसों की मांग करती हैं। पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि जो व्यक्ति अधिक पैसा देता है, उसे ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। पंचायत समिति सदस्यों ने अपने आवेदन में एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड प्रमुख मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनके स्थान पर उनके पति सभी कार्यों का संचालन कर रहे हैं।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट