Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नियोजनालय परिसर धनबाद  मे रोजगार मेले में जुटें 1250 आवेदकों  में 135 हुए चयनित ,103 को किया शार्ट लिस्ट 

3/7/2025 5:56:09 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद  मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में जुटें 21 नियोजकों ने उपस्थित 238 की नामों पर फैसला किया। जिसमे 135 चयनित हुए जबकि 103 को शार्ट लिस्ट किया गया। मेले में लगभग  - 1250 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया था। मेले की शुरूआत जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, प्रभारी  प्राचार्य, आईटीआई, गोविन्दपुर धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। मौके पर आनंद कुमार ने स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं  तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया गया। राजीव कुमार ठाकुर, Rehabilitation Officer, Govt. of India, National Career Service for Differently Abled, Ranchi द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं लाभान्वित होने हेतु आग्रह किया एवं प्रशिक्षण हेतु शॉर्ट लिस्ट किया गया | जिसमे उन्होने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप करने के विषय में  जानकारी दिया, जिसमे मासिक रु०- 5,000/- इंटर्नशिप राशि भी मिलेगी। आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी ने के रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस रोजगार मेला में कंचनमाला किस्कु, प्रधान लिपिक, जय प्रकाश गुप्ता,सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, अमित कुमार,  संजय कुमार साव सहित अन्य भी उपस्थित उपस्थित थें।
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क