Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुरु नानक कॉलेज में  "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" पर कार्यशाला
 

3/26/2025 5:40:26 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" (आइ.एस.ई.ए.) के तहत सी-डैक, पटना की साइबर सिक्योरिटी टीम ने बैंक मोड़ स्थित गुरु नानक कॉलेज में मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला में साइंटिस्ट "डी" साकेत कुमार झा, साइंटिस्ट "बी" शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर  प्रशांत श्रीवास्तव व  हिमांशु शेखर ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता, डिजिटल धोखाधड़ी, वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं उपाय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दी गई ।उन्होंने सुरक्षित तरीके से राशि का ट्रांजैक्शन करने, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग व सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल नहीं करने, अनजान लोगों से ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक की जानकारी साझा नहीं करने, अनजान नंबरों से आने वाली लिंक पर क्लिक नहीं करने, अनजान लोगों से पेमेंट पाने के लिए कयू.आर. कोड स्कैन नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में डीआईओ सुनीता तुलस्यान, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन के अलावा सभी विभागों के कर्मी, धनबाद, भागा   एवं निरसा पॉलिटेक्निक, धनबाद आईटीआई, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क