Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रसिद्धि अर्जित व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर माता-पिता बेटियों की हौसले को उड़ान दें : माधवी 
 

3/8/2025 3:29:13 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बेटियों को प्रसिद्धि अर्जित करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए हर माता-पिता को उनके हौसले को उड़ान देनी चाहिए। समाज में यह गलत धारणा है कि बेटा ही परिवार का सहयोग करेंगे। जबकि वर्तमान परिस्थितियों में देखा गया है कि बेटियां अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आर्थिक रूप से सक्षम बन रही है। मुसीबत में माता पिता और परिवार का सहारा बन रही है।यह बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर आयोजित समारोह में बतौर मुख्या अतिथि कही।उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति इस सोच में परिवर्तन लाना है। माता-पिता अपनी बेटियों को उचित मार्गदर्शन दें। आगे बढ़ने के लिए सहयोग करें। उन्हें अच्छी शिक्षा दें। शिक्षा ही बेटियों को इस दुष्चक्र से बाहर निकालेगी। उपायुक्त ने सभी बेटियों को जीवन में अपना लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।साथ हीं उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने का भी आह्वान किया। माधवी ने  कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगी तो वे आत्मनिर्भर बनेगी। परिवार और समाज में उनकी कद्र होगी। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद की  अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने को कभी कमजोर नहीं समझे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत स्वयं अपने घर से करें। बेटियों को मजबूत बनाएं। बेटियों के माध्यम से अपने अधूरे सपने पूरा करें। इस अवसर पर सिटी एसपी अजीत कुमार ने महिलाओं को निडर बनने, आत्मविश्वास बढ़ाने, अपनी शक्ति को पहचानने और वैचारिक रूप से श्रेष्ठ समझने का आह्वान किया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, सिटी एसपी, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अतिथियों को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समर्पित कला मंच के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बहुत ही मार्मिक नाटक पेश किया। निर्देशक हारून रशीद के निर्देशन में एसएम मेहंदी, सेराज खान, रेशमा बानो, सुनीला कुमारी, मो अफरीदी, सना परवीन, मो शाहिद व पंकज मिश्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। समारोह में जिला परिषद की उपाध्यक्ष  सरिता देवी, अपर नगर आयुक्त  कमलेश्वर नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनीता कुजूर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, महिला थाना धनबाद की प्रभारी  मीनू कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षकआयुष कुमार, अधिवक्ता लोपा मुद्रा, बाल संरक्षण पदाधिकारी  साधना कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में सीडीपीओ, सेविका, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क