Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने की माँ अस्पताल के माँ डाइग्नोस्टिक सेन्टर में पकड़ी भारी अनियमितता

3/8/2025 3:29:13 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम द्वारा बलियापुर स्थित माँ अस्पताल के माँ डाइग्नोस्टिक सेन्टर में औचक छापेमारी की। जांच के दौरान टीम ने पाया कि पीएनडीटी नियमों का धड़ल्ले से अनदेखी किया जा रही है। जांच के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी टीम द्वारा माँ डाइग्नोस्टिक के अल्ट्रा साउंड सेन्टर में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पकड़ा गया, जो कि पीसी एंड पीएनडीटी के नियम का उलंघन है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन एवं उपायुक्त द्वारा गठित पीसी एंड पीएनडीटी टीम द्वारा उस सेंटर और यूएसजी(USG) मशीन को सील कर दिया गया। टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश ईन्दर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम, एवं एनजीओ से नीता सिन्हा मौजूद थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क