Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गर भवन में रंगारंग कार्यक्रम
 

3/8/2025 6:57:30 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  :औरंगाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर के नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के साथ साथ जिले की अन्य महिला पदाधिकारियों संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जिलाधिकारी ने महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि आज की तारीख में महिलाएं किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए ढेर सारी योजनाएं चला रखी है। वही इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने भी महिला दिवस पर जिले की तमाम महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि नगर भवन में महिलाओं के लिए आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से इस बात का एहसास कर रही है कि वे हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं। इस दौरान महिलाओं ने अपने उद्बोधन से सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही साथ उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब झुमाया।
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट