Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धूमधाम से  मनी BIT सिंदरी में  "अधिकार, समानता और सशक्तिकरण" विषय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
 

3/8/2025 6:57:30 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : BIT सिंदरी ने 8 मार्च को "अधिकार, समानता और सशक्तिकरण" विषय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुमिता सिन्हा, जो कि सस्टेनेबल पार्क की संस्थापक और CEO हैं, वर्चुअली उपस्थित हुईं।कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि और दीप ज्योति से हुई, इसके बाद मुस्कान प्रकृति और गौरी प्रिय द्वारा मधुर सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई।स्वागत भाषण प्रो. माया रजनारायण राय ने दिया  जिसमें उन्होंने महिलाओं की समानता, अधिकार और सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने लीलावती अवार्ड के महत्व को भी बताया, जो महिलाओं के शिक्षा और समाज में विकास के लिए किए गए प्रयासों को पहचानता है। प्रो. राय ने BIT सिंदरी के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय का आभार व्यक्त किया।  जिनका लगातार समर्थन महिलाओं की समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में रहा है। उन्होंने प्रो. प्रकाश कुमार (IIC के प्रोफेसर-इन-चार्ज), प्रो. घनश्याम और सभी सम्मानित फैकल्टी मेंबर्स का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि सुमिता सिन्हा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में महिलाओं को एक-दूसरे को सहयोग देने और सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने छह महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर जोर दिया। अपनी जगह को अपनाएं। खुद पर विश्वास करें और अपनी उपलब्धियों को साझा करें। विकास मानसिकता विकसित करें,चुनौतियों से सीखें और अनुकूलित करें।समर्थक नेटवर्क बनाएं।– खुद को सकारात्मक मार्गदर्शकों और सहयोगियों से घेरें।स्वयं के प्रति ईमानदार और आत्मविश्वासी रहें** – खुद को सचेत रूप में व्यक्त करें।मदद लौटाएं– अन्य महिलाओं की मदद करें ताकि वे भी आगे बढ़ सके,आभार प्रकट करें– अपने मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करें। इस आयोजन में प्रो. माया रजनारायण राय, प्रो. रेखा झा, प्रो. किर्ती माधवी, प्रो. मणिमाला, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. कोमल कुमारी, प्रो. मीनू मंजरी, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. पूर्णिमा पडे़, प्रो. प्रभाती महंती, प्रो. निरुपमा और प्रो. सरोज मीना जैसी प्रमुख फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थीं। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया और एकता, सशक्तिकरण और प्रगति की भावना को सशक्त किया।इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता और एक एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने महिलाओं के अधिकार, उपलब्धियां और नेतृत्व के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण किया। एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता ने त्वरित सोच को बढ़ावा दिया, जबकि क्विज में ऐतिहासिक नेता, जेंडर कानून और प्रसिद्ध महिला achievers पर आधारित सवाल थे। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर जीजिवेशा आनंद, दूसरे स्थान पर मैत्री और तीसरे स्थान पर जील चौरीसिया रही। कार्यक्रम का समापन प्रो. मीनू मंजरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट