Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धर्म और संस्कृति पर सक्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहा पर्व को लेकर हेलीकाप्टर से पैतृक आवास गोला के नेमरा पहुंचे
 

3/16/2025 3:56:19 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्म और संस्कृति को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं।  वह अपनी परंपरा को लेकर हमेशा रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के नेमरा गांव आते हैं l आज शनिवार को बाहा पर्व को लेकर हेलीकाप्टर द्वारा अपने पैतृक आवास गोला के नेमरा पहुंचे। यहां पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।इस पर्व में शामिल होने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व माता रूपी सोरेन सहित परिवार के कई सदस्य पहुंचे।कल्पना सोरेन अपने हाथों से पारम्परिक संथाली पकवान बनाई। वहीं इस सम्बन्ध में पाहन नकुल बेसरा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमलोगोंं के गांव प्रधान हैं। इस वर्ष उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने से ज्यादा खुशी है। उन्होंने कहा कि इसी दिन से पूजा के उपरांत हमलोग नए फल – फूल का सेवन करते हैं।गोला प्रखंड के नेमरा गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर स्वागत करने वालों में रामगढ़ जिला के उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद थे l वही इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू,उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो आदि मौजूद थें। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट