Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जीर्णशीर्ण हो रहे मुंगेर की  ऐतिहासिक मीरकासिम की किला की मरम्मत की प्रशासनिक पहल शुरू 
 

3/25/2025 4:38:00 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  मुंगेर का ऐतिहासिक मीरकासिम का किला काफी जीर्णशीर्ण हो चुका है । इस किला का उत्तरी गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। कभी भी ताश के पत्ते की तरह धराशाही हो सकता है किले का गेट । वहां डीएम ने कहा भवन निर्माण तैयार कर रहा मीरकासिम किला के उत्तरी गेट की मरम्मत का प्राक्कलन तैयार है । जिसे  पुरातत्व विभाग को स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा। क्षतिग्रस्त हो रहे ऐतिहासिक धरोहर को जिला प्रशासन की पहल के बाद संरक्षित करने का प्रयास शुरू हो गया है। लालदरवाजा की ओर ऐतिहासिक मीरकासिम किला का उत्तरी गेट इन दिनों बड़े और भारी वाहनों के परिचालन के कारण क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना को आमंत्रण देने लगा है।मीरकासिम का किला पुरातत्व विभाग के अधीन रहने के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही थी। क्षतिग्रस्त हो रहे ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने और संभावित दुर्घटना से बचाव को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा विभिन्न मंच से लगातार मांग उठ रही थी। सामाजिक संगठन मुंगेर सेवा मंच के सदस्यों द्वारा लगातार उत्तरी किला गेट का मरम्मत कराने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर संस्था का शिष्टमंडल डीएम से मिल कर दुर्घटना को आमंत्रित करने वाले ऐतिहासिक मीरकासिम के किला गेट का मरम्मत कराने की मांग किया था। लगातार उठ रही मांग पर गंभीरता दिखाते हुए जिला प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त किला गेट की मरम्मत के लिए पहल शुरू कर दिया गया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने भवन प्रमंडल को क्षतिग्रस्त किला गेट की मरम्मत का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है। तैयार प्राक्कलन को स्वीकृति के लिए पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा। डीएम के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के अभियंता की टीम द्वारा साढ़े पांच लाख का प्राक्कलन बनाया गया है। तैयार प्राक्कलन को स्वीकृति के लिए शीघ्र ही पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा। पुरातत्व विभाग की स्वीकृति के पश्चात टेंडर कर किला गेट की मरम्मत उसके मूल स्वरूप में कराई जाएगी।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट