Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बारह वर्ष पुरानी प्रेम कहानी में दगा देकर विवाहिता की सम्पति लेकर प्रेमी हुआ फरार 
 

3/25/2025 7:21:51 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर मे कोतवाली थाना की डायल 112 की पुलिस ने सोमवार की रात करीब 8:00 बजे नीलम चौक के समीप भीड़ के बीच बेहोशी की अवस्था में पड़े 30 वर्षीय युवती सोनी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में होश आने पर युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व फर्दा निवासी मुकेश यादव से हुई थी। लेकिन उससे उसका तलाक हो गया। पिता की मौत होने और सौतेली मां रहने के कारण वह परेशान थी। एक वर्ष पूर्व वह महमदपुर निवासी मोहम्मद इरफान के साथ शादी कर किराया के मकान में अंबे चौक पर रह रही थी। लेकिन पिछले  कुछ दिनों से इरफान उसके साथ रहने में आनाकानी कर रहा था। इसको लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। और इरफान दस दिन पूर्व उसे घर में अकेला छोड़ फरार हो गया था , जिस कारण वह काफी परेशान रहने लगी । पर दस दिनों के बाद कल सोमवार की शाम मोहम्मद इरफान ने उसे फोन कर नीलम चौक पे बुलाया और कहा कि सारा कपड़ा पैसा ले वह वहां आ जाए वे अभी कहें बाहर चले जाएंगे। पर जैसे ही सोनी अपने साथ पैसा और अन्य समान ले वहां नीलम चौक के पास पहुंची तो इरफान ने  उसके पास रखा 50 हजार रुपया नगद और सोने का एक चैन छीन लेकर भागने लगा। दौड़ते हुए उसका पीछा करते-करते नीलम चौक तक पहुंची। जहां पर वह बेहोश हो गई  और इरफान वहां से फरार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस टीम को बुलाया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने बेहोश महिला को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत महिला ने बताया पहले पति से तलाक के बाद वह इरफ़ान के साथ पिछले एक साल से रहने लगी । और उसका कोई नहीं है।  और अब उसका दूसरा पति भी उसका सारा पैसा , चेन लेकर भाग गया ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट