Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खस्ता हाल में बिहार का शिक्षा विभाग : जहानाबाद में बच्चों को पढ़ने के बजाय शिक्षिका करती है बेंच पर आराम 
 

3/28/2025 4:15:51 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : सरकार की  लाख कोशिशों के बावजूद बिहार सरकार शिक्षा में कोई सुधार नहीं दिखता। इस बारे में बात  जहानाबाद जिले मे सरकारी विद्यालयों में लापरवाही की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।  सदर प्रखंड के मेघड़िया प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय बेंच पर आराम फरमाती नजर आईं।  इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला टीचर बच्चों के बीच सोती हुई दिखाई दे रही हैं।  हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर हंगामा किया और शिक्षकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी जताई।  ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई न के बराबर होती है।  32 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद केवल 10-12 बच्चे ही स्कूल आते हैं।  क्योंकि शिक्षकों की लापरवाही के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुसरत जहां ने भी स्वीकार किया कि स्कूल में पढ़ाई की स्थिति बेहद खराब है।  उन्होंने बताया कि शिक्षकों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।  वे अपनी मनमर्जी से स्कूल आते-जाते हैं।  प्रधानाध्यापिका का कहना है कि जब भी वे शिक्षकों को निर्देश देने की कोशिश करती हैं, तो वे उनके साथ बदतमीजी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में न तो बच्चों को सही तरीके से पढ़ाया जाता है और न ही समय पर मिड-डे मील  दिया जाता है।  उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के नाम विद्यालय से काट देने की धमकी दी जाती है।ग्रामीणों के अनुसार  विद्यालय में फैली इस लापरवाही की शिकायत पहले भी वरीय पदाधिकारियों से की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।  स्कूल में कुल पांच शिक्षक हैं, लेकिन वे कब आते हैं और कब चले जाते हैं  इसकी कोई जानकारी नहीं होती। जब इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।  अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी शिक्षकों पर क्या कार्रवाई होती है।  यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिले में शिक्षा का क्या हाल है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट