Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सामान्य कचरे के साथ बायोमेडिकल अपशिष्ट की निकासी करना गंभीर : उपायुक्त 

3/28/2025 8:21:58 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपायुक्त ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), सदर अस्पताल तथा निजी अस्पतालों के बायोमेडिकल अपशिष्ट की निकासी पर चर्चा की।उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसी शिकायत मिली है कि बायोमेडिकल अपशिष्ट का नगर निगम के कचरा के साथ निकास किया जाता है। यह अति गंभीर विषय है। जबकि संबंधित एजेंसी को वैज्ञानिक तरीके से अपने प्लांट में इसका निपटारा करना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को इसकी जांच करके शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों के रिन्यूअल तथा नए सेंटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सदस्यों को सेंटर का भौतिक सत्यापन करने, बिल्डिंग नक्शे की जांच करने, अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं की जांच करने का निर्देश दिया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ विकास राणा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शम्स तबरेज खान, डॉ गायत्री सिंह, डॉ नितु सहाय, डॉ राकेश इंदर सिंह, निता सिन्हा, डीपीआरओ सुनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क