Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद रेल मंडल फिर से इतिहास रचने को है तैयार , लोडिंग बजाया डंका ! 

3/29/2025 1:32:50 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद रेल मंडल हमेशा से नंबर वन पर रह  कर अपनी ताकत का एहसास पूरे देश  को कराया है ।इस बार भी धनबाद रेल मंडल का डंका पूरे देश में बजने को तैयार है ।धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष में भी लोडिंग और राजस्व के मामले में एक बार फिर से नंबर वन होने के कगार पर पहुंच गया है । इस रेल मंडल ने गत 26 मार्च तक माल ढुलाई से अपनी आंकड़ों को छू लिया है और अब तक धनबाद डिवीजन ने 190.14 मिलियन टन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है ।अगर हम बात कर ले दूसरे  नंबर की तो दूसरे नंबर पर अब तक बिलासपुर रेल मंडल है जो गत 25 मार्च तक 186.2मिलियन टन लोडिंग  में अपनी अकड़े  तक पहुंचा है ।रेल मंडल धनबाद पिछले 2023 से ही लोडिंग के साथ साथ आमदनी में नंबर वन  आते रहा है ।एक वर्ष यानी हम 2022की बात करे तो उस वर्ष धनबाद रेल मंडल लोडिंग लोडिंग में पिछड़ तो गया उसके बावजूद भी यह धनबाद राजस्व आय में शीर्ष पर रहा ।इस मंडल को भारतीय रेल का सिरमौर भी कहा जाता है । इस मंडल की स्थापना 5 नवंबर 1951  के हुआ था ।इस मंडल के तहत झारखंड से लेकर यूपी तक कई जंक्शन ,स्टेशन, और हॉल्ट आते है ।जैसे धनबाद ,गोमो, बरकाकाना ,कोडरमा ,चंद्रपुरा, गड़वारोड,डाल्टेनगंज, सिंगरौली , और चोपन शामिल है । कुल मिलाकर देखा जाय तो इस मंडल में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है । और अकेले पांच रेल मंडलों में से धनबाद ने अपने बूते 95 प्रतिशत  मिलियन टन लोडिंग कर  फिर से इतिहास रचने को तैयार है ।
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क