Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

14 अप्रैल को बीसीसीएम मुख्यालय कोयला भवन में रा को म सं का सत्याग्रह की घोषणा 
 

4/2/2025 6:57:13 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : नौकरी की सूरक्षा गारंटी, वेतन वृद्धि, मेडिकल आदि को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन आगामी 14 अप्रैल को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सत्याग्रह आयोजित होगी । बाघमारा के सिजुआ स्थित बीसीसीएल क्लब में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोनल की प्रतिनिधि सभा में इसकी घोषणा की गई।बैठक में नौकरी की सूरक्षा गारंटी, वेतन वृद्धि, मेडिकल अनफिट, फीमेल बीआरएस स्कीम, भूमि अधिग्रहण के बदले लंबित नियोजन, एमडीओ नीति, केसलेस मेडिकल सुविधा, शिक्षा, आवास सहित आउटसोर्सिंग मजदुरो के स्थाईकरण सहित मुलभूत सुविधा व कार्यस्थल पर सूरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने अपने क्षेत्र व कोलियरी स्तर पर संगठन की स्थिति व समस्याओ को रखा। बैठक में मजदूरो के प्रति निरंतर हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए मजदूरो की अधिकार की रक्षा के लिए गांधीवादी संकल्प के साथ सत्याग्रह में आह्वान की गई।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट