Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गलत व्यक्ति द्वारा मुआवजा लेने की शिकायत जनता दरबार में महिला ने की 
 

4/4/2025 4:41:24 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : तोपचांची के रामाकुंडा से आई महिला ने अपर समाहर्ता को बताया कि उनकी पैतृक जमीन डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डी.एफ.सी.सी.आई.एल.) परियोजना को लेकर अधिग्रहित की गई थी। जिसमें वंशावली के आधार पर नोटिस निर्गत नहीं किया गया तथा किसी गलत आदमी को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया। मौका था अपर समाहर्ता  विनोद कुमार की शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार।वहीं जनता दरबार में एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें 32 लख रुपए मिले थे। इस रकम में से करमाटांंड, बलियापुर रोड में 8 कट्ठा जमीन के साथ घर बनाकर देने के लिए डेवलपर को 30 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान 28 अप्रैल 2023 को किया था। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि न तो उन्हें जमीन मिली न ही मकान मिला। इसके विपरित, डेवलपर उनपर और 20 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत कराने, महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ठीक कराने, जमीन लेनदेन में धोखाधड़ी करने, कोलाकुसमा में घनी आबादी के बीच आरा मशीन का कारखाना खोलने, पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, डीडीएमए के  संजय कुमार झा, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क