Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छात्र नए नवाचार पर संकल्पित आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में  हैकफेस्ट 2025 शुरू 
 

4/5/2025 4:44:51 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राष्ट्रीय स्तर पर विभन्न संस्थानों के प्रतिनिधि को लेकर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में  हैकफेस्ट 2025 का आयोजन किया गया। संस्थान के पैनमैन हॉल में इस हैकफेस्ट  2025 का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इस संस्थान के निदेशक  प्रो. सुकुमार मिश्रा ने की। बताया गया कि आज रात 12 बजे से 36 घंटे के लिए छात्र नए नवाचार में लग जाएंगे। भाग लेने वाली टीमें आगामी 36 घंटों तक अत्याधुनिक समस्या बिंदुओं पर गहन कार्य करेंगी। देशभर के प्रतिष्ठित आईआईटी और शैक्षणिक संस्थानों से आए 125 से अधिक टीमों ने हैकफेस्ट में शामिल हुए हैं। 4 से 6 अप्रैल 2025 तक डीन, नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता कार्यालय (IIE) द्वारा आयोजित किया गया है।निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने हेकफेस्ट में शामिल तकनीकी विशेषज्ञों और छात्रों को प्रोत्साहित किया।
 
क्या है इस फेस्ट में  पुरुस्कार के दृष्टिकोण से  महत्वपूर्ण : 
इस हैकफेस्ट फ़ेस्टिवल प्रतियोगिता में सफल टीम को 1 लाख की कुल पुरस्कार राशि और आकर्षक गिफ्ट्स दिया जायेगा।जहाँ प्रतिभाशाली युवा शीर्ष कंपनियों द्वारा पहचाने जाते हैं, और कई प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट्स के आधार पर इंटर्नशिप के मौके भी दिए जा रहे हैं।
 
क्या कहा संस्थान के निदेशक ने : प्रो सुकुमार मिश्रा ने कहा कि आईएसएम के इंटर्नल छात्र के साथ ही देश के अन्य आईआईटी से भी छात्र इस हेकफेस्ट में शामिल हुए हैं। यह एक प्रतियोगिता है।इंडस्ट्री में आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर हेकफेस्ट में शामिल छात्र नवाचार के लिए 36 घंटे लगेंगे। छात्रों ने अबतक जो अध्यन किया है,उसके आधार पर इन्हें इंडस्ट्री में आने वाली समस्याओं का समाधान निकालना हैं।
 
 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट