Date: 11/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रांची से हिमाचल घुमने गये दो विद्यार्थी नदी में बहे

4/7/2025 4:10:44 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : रांची के झखराटांड़ और सुखदेव नगर के अलकापुरी में रामनवमी की खुशी मातम में बदल गयी। यहां रहनेवाले दो होनहार छात्र हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पिति में शिशुकोस्कर नदी की तेज धार में बह गये। दोनों छात्र का नाम अमर कुमार और समर्थ कुमार बताया जाता है। दोनों प्लस टू में कॉमर्स के छात्र थे और उनके बीच गहरी दोस्ती थी। इधर हिमाचल के कैलांग थाना की पुलिस ने अमर का शव बरामद कर लिया, वहीं समर्थ के शव की तलाश जारी है।
 
दो भाइयों में बड़ा था अमर-
अमर कुमार झखराटांड़ के संजय साहू और कुमार समर्थ सुखदेवनगर अलकापुरी रोड नंबर-1 निवासी विनय कुमार शर्मा का पुत्र था। अमर दो भाइयों में बड़ा था। घटना की सूचना पाकर पिता समेत मां मुन्नी देवी व परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों तीन अप्रैल को घर से मनाली के लिए गये थे। इधर, पीड़ित परिवार के लोग हिमाचल के लिए रवाना हो गये हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए रांची से एन तिवारी की रिपोर्ट