Date: 06/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ढोल नगाड़े के साथ इस्तिहार लेकर अमित के घर पहुंची पुलिस

3/6/2025 12:43:36 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा मोहल्ले में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन गाड़ी एक साथ पहुंची तो लोगो में अफरा तफरी मच गई। लोग अचंभित रह गए कि इतनी भारी संख्या में पुलिस उनके मोहल्ले में क्यों पहुंच गई है । पर ज्यादा अचंभा उस समय हुआ कि पुलिस अकेले नहीं बल्कि अपने साथ ढोल ताशे लेकर भी  पहुंची थी और वहां जोर शोर से ढोल ताशा बजाते हुए हत्या के अभियुक्त अमित यादव पिता भाषो यादव के घर रुक गई । और ढोल ताशे के आवाज के साथ पुलिस के द्वारा यह अनाउंस भी किया जाने लगा कि अमित एक हत्या का आरोपी है और पिछले तीन सालों से वह फरार चल रहा है , और अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी । इस अनाउंसमेंट के साथ ही पुलिस के द्वारा ढोल नगाड़े के बीच उसके घर पर कोर्ट के द्वारा जारी इस्तिहार चिपकाया । इस दौरान आसपास के काफी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखने लगे । जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में लालादरवाज के मिर्ची तलाब निवासी योगेन्द्र यादव को जमीनी विवाद में पिटाई कर दी गई थी जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया । जिसमें उसके बेटे के द्वारा कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था और पुलिस के अनुसंधान में अमित का नाम समाने आया था पर तब से वह फरार चल रहा था और जब वह सरेंडर नहीं किया तो कोर्ट ने उसके खिलाफ इस्तिहार जारी कर दिया , जिसे पुलिस के द्वारा ढोल नगाडे के साथ पहुंच फरार चल रहे अमित के घर इस्तिहार लेकर पहुँच गई | 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तिहाज खान की रिपोर्ट