Date: 17/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

NDA ने किया धोखा, जो NDA के विरुद्ध लड़ेगा,उसका दूंगा भरपूर साथ : सूरजभान 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Mokama  : पूर्व सांसद व बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने खोला NDA के खिलाफ मोर्चा, बोले NDA ने लोजपा पारस गुट के साथ क्या किया सब जानते हैं। इसलिए जो भी कैंडिडेट NDA के विरुद्ध लड़ेगा उसका पुरे दम से करुँगा समर्थन, उनके बयान के बाद मोकामा विधानसभा में राजनितिक सरगर्मी बढ़ गई है।  कयास लगाये जा रहे हैँ की सूरजभान के परिवार से कोई ना कोई महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकता है।  दरअसल 14 अप्रैल क़ो अम्बेडकर पटना में आहूत एक विशाल जनसभा का निमंत्रण देने पंडारक पहुँचे थे सूरजभान सिंह, जहाँ करणी सेना ने उनका खुलकर समर्थन किया।  और कहा कि जो हमारी बात करेगा हमारा समर्थन करेगा हम उसके साथ खुलकर रहेंगे।  उल्लेखनीय है कि  मोकामा विधानसभा में 12 हजार राजपूत मतदाता हैं जो एक मुश्त वोट कर दें तो चुनाव परिणाम NDA के विरुद्ध जा सकता है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क