Date: 16/04/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक्सपर्ट ने सिखाया प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधिकारीयों को साइबर अपराध पर काबू पाने के गुर 
 

4/13/2025 5:41:18 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : साइबर अपराध रोकथाम एवं अनुसंघान पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रविवार को पुलिस केंद्र में हुई। इसमें जिले भर से आये पुलिस अफसरों ( सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित साइबर थाना के प्रतिनिधि ) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दी गई। इस मौके पर साइबर एक्सपर्ट के द्वारा इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट एवं इंटरनेट के जरिए हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कंप्यूटर से सबूत को संरक्षित करने, कंप्यूटर हैकिंग से बचाव व डेटा संग्रह के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावे विभिन्न माध्यम से आपत्ति जनक संदेश भेजने, निजी परिचय के नाम पर धोखाधड़ी करने, अश्लील वीडियो या मैसेज के जरिये ब्लैकमेल करने, डिप फेक के जरिये होने वाले अपराध के रोकथाम, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, नौकरी एवं वित्तीय लाभ के नाम पर होने वाले अपराध के तरीकों व उसके रोकथाम के साथ अनुसन्धान के विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी रूप से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साफ्टवेयर की मदद के जरिए कैसे अपराधियों के जड़ तक पहुंचा जा सकता है। इसके अलावे साइबर अपराध एवं इसे रोकने के लिए बने कानून के संबंध में भी जानकारी दी गई।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क