Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिन्दरी में तीन दिवसीय चतुर्थ चांसलर ट्रॉफी बास्केट बॉल का आयोजन

29/03/2019

3989

सिंदरी  :-सिंदरी कॉलेज सिंदरी के मनोहरटाँड़ परिसर में गुरुवार को बीबीएमकेयू धनबाद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ चांसलर ट्रॉफी बास्केट बॉल(महिला/पुरुष)टूर्नामेंट का उद्घाटन बीबीएमकेयू धनबाद के प्रतिकुलपति डॉ अनिल कुमार महतो ,डॉ सीसीडीसी डॉ नारायण महतो, एफसीआईएल सिंदरी युनिट प्रभारी देवदास अधिकारी, पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा, सिंदरी कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी, खेल निदेशक अमूल्य सुमन बेग ने दीप प्रज्वलित कर एवं बास्केटबॉल कोर्ट में बॉल उछाल कर किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रो वीसी डॉ एके महतो ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये खेल प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं टीम मैनेजरों का स्वागत किया।कहा की टीम को लेकर आने में जो कठिनाई टीम मैनेजरों को होती है उन्हें पता है।शिक्षा के साथ खेल के महत्व को बताते हुए कहा की खेलकूद से ही सर्वांगीण विकास होता है.प्रतिभागी अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल भावना से खेलें,हार जीत की चिंता नहीं करें क्योंकि सभी खिलाड़ी विजेता होते हैं.शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा की हमें शिक्षा के साथ चरित्रवान बनकर भ्रष्टाचार को मिटाना है और देश को आगे बढ़ाना है.

 कार्यक्रम का संचालन प्रो अनिल आशुतोष ने किया वहीँ अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने किया।मौके पर प्रो जीएन दूबे, डॉ अविनाश कौर, डॉ शर्मिष्ठा आचार्य,डॉ डीके सिंह ,डॉ एमके तिवारी,डॉ विशु मेघनानी आदि थे।इस मौके पर प्रो वीसी सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया.

 
 

तीन दिनों तक चलने वाली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झारखण्ड के पाँच विश्वविद्यालयों क्रमशः बीबीएमकेयू, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, राँची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राँची से पुरुषों व महिलाओं की पाँच पाँच टीमें भाग ले रही है.टूर्नामेंट के शुभारंभ में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग बनाम बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद की टीमों के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। 

इस मैच में  पुरुष सम्वर्ग के कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की टीम को 46 के मुकाबले 23 अंकों से पराजित किया।

वही महिला सम्वर्ग में बीबीएम के यू और कोल्हान विश्वविद्यालय का मैच चल रहा है।महिला सम्वर्ग के मैच में कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने  विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की महिला टीम को 35 के मुकाबले 8 अंको से पराजित कर दिया