Dhanbad : धनबाद जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला परिषद् अध्यक्ष शारदा सिंह और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की. जिले में 11फरवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा. सहिया साथी दवा वितरण के साथ-साथ फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देंगी. अभियान के तहत जिले में 26 लाख 53 हजार लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़