Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सामाजिक संस्थान प्रयास इंडिया ने कराया वार्षिक खेल महोत्सव

14/04/2019

4626

सिंदरी: बी.अाई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव "खेलो इंडिया खेलो" का आयोजन केन्द्र संख्या 3, ब्लाइंड स्कूल डोमगढ़ के समीप डी.यू.सी क्लब ग्राउंड में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए जैसे बोरा रेस, रीले रेस, खो - खो, कबड्डी, कंचा- चम्मच रेस,मैथमेटिकल रेस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ आदि। इस प्रतियोगिता में करीब 400 बच्चों ने भाग लिया ।

 प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों ने  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता को लेकर प्रयास इंडिया के सदस्यों के माने तो खेल से शरीर का विकास होता है, दिमाग तेज, चुस्त और स्थिर होता है साथ ही बच्चों में भाईचारा और खेल - भावना का विकास होता है । इन्हीं गुणों  विकास लिए प्रयास इंडिया प्रतिवर्ष "रेनबो" कार्यक्रम सप्ताह की शुरुआत खेलो इंडिया खेलो से करती है। इस कार्यक्रम में राहुल, प्रेमांशु, श्लोका, शुभम, पंकज, संजय, सावन, खुशबू, जुली आदि स्वयंसेवक शामिल थे।