Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धीरेन्द्र यादव बने ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस ब्रांच फोर के अध्यक्ष व एस मंजेश्वर राव सचिव 
 

5/2/2025 4:29:18 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : मई दिवस पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस की ओर से धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में जागरूकता सभा आयोजित की गई।  इस कार्यक्रम में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस ब्रांच फोर का गठन सफलता पूर्वक सम्पन्न करा लिया गया। धीरेन्द्र यादव अध्यक्ष और एस मंजेश्वर राव सचिव चुने गए। कार्यक्रम में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं तमाम सदस्य गण उपस्थित हुए। सर्वप्रथम श्रमिक दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर व्यापक प्रकाश डाला साथ ही रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए आनेवाले समय में मांगो की पूर्ति को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। ब्रांच फोर के नव निर्वाचित अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने बताया कि केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी सरकार है और इस सरकार का हर मोर्चे पर विरोध होगा।  रेल कर्मियों के पेंशन, एचआरए, डीए सहित अनेको समस्याएं हैं जिसपर केंद्र सरकार सुध नहीं ले रही है।  आज के इस जागरूकता सभा में कर्मियों को जागरूक करते हुए सरकार से आरपार की लड़ाई हेतु आंदोलन के लिए आगे आने की अपील की गई हैं।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क