Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शुभ कार्य में खलल : हाईवा ने बराती से भरे बस में मारी जोरदार धक्का तीन की मौत सहित अन्य घायल 
 

5/10/2025 4:09:44 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Jahanabad  : पटना गया राष्ट्रीय उच्च पथ 22 पर करौना के समीप तेज रफ्तार से जा रही हाईवा ने बराती से भरे  बस में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई ,जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में लगभग आधा दर्जन लोग का हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है घटना की खबर लगते ही आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा पुलिस भी घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को मदद कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस पर सवार लोग लाल भदसारा गांव के रहने वाले लोग बारात से लौट रहे थे इस दौरान करौना के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने जोरदार धक्का बराती से भर बस में मार दिया घटना के समय काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा रोने चिल्लाने की आवाज से पूरा इलाका गमगीन बना हुआ था ग्रामीणों के सहयोग से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया अस्पताल में भी काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना में 14 वर्षीय प्रिंस समेत तीन लोगों की हुई मौत हो गई ।दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह हुए जख्मीहै ।जख्मी सभी लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया । यह घटना जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप सड़क हादसा हुई है । दुल्हीन बाजार से कादिरगंज थाना क्षेत्र के दतमई गाँव बारात गई थी  । सुबहजब बारात लौट रही थी तो जोरदार धक्का हाईवा के द्वारा बस में मर गया प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाईवा ट्रक का चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जिसके कारण घटना घटी है घटना के समय काफी जोरदार आवाज हुई उसके बाद बस में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट