Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 विशेष सत्र संसद का बुलाकर लोकसभा में सेना के जवानों को प्रधानमंत्री जी करे सम्मान - तेजस्वी यादव 

5/14/2025 3:45:36 PM IST

136
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा के द्वारा निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे देश के सेना में इतनी ताकत है कि वह पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकाल सकता है।हम हम भी पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकालना चाहते हैं ।मौका मिला तो विश्व के मानचित्र से हमारे सेना के जवान पाकिस्तान का नक्शा मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे देश के जो सेना के जवानों ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो करारा जवाब दिया है इससे हम लोगों का मनोबल ऊंचा हुआ है। हम लोगों ने प्रधानमंत्री से मॉंग किया है की विशेष सत्र संसद का बुलाकर लोकसभा में सेना के जवानों को धन्यवाद दें और सम्मान दें। लोकसभा देश का  उच्च सदन है और पूरे देश से लोग चुनकर वहां पहुंचते हैं विशेष सत्र अगर बुलाई जाती है तो हम लोग निश्चित रूप से सेना के जवानों को सामूहिक रूप से धन्यवाद देने का काम करेंगे। मध्य प्रदेश के एक भाजपा के मंत्री के द्वारा सोफिया कुरैशी को आतंकवादी का बहन बताए जाने पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसे बयानों से नेताओं को बचाना चाहिए अगर कोई ऐसा बयान दिया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की लगातार ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे देश के जवानों के द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा था ऐसी स्थिति में जो सिज फायर हुई है । इसके बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पंचायती करने की बात करें जो सरासर गलत है। ट्रंप ने कहा कि सीजफायर लागू नहीं होता तो हम व्यवसाय रोक देते हैं। भारत से मेरा व्यवसाय नहीं रहता। तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत के सेना कभी भी व्यवसाय से देश की रक्षा नहीं करते अगर ऐसी भाषा अमेरिका बोलती है तो इस पर भारत के प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ तौर पर कहा की हमारे जवानों में इतनी ताकत है कि पाकिस्तान को  नेसनाबूत कर सकते हैं। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जहानाबाद के लोदीपुर एवं टिंबलपुर में पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया। लोदीपुर के एक जवान कुछ दिन पहले शहीद हो गया था उसके परिजनों से मुलाकात किया। तेजस्वी प्रसाद यादव ने सेना के जवान सौरव कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण भी किया ।इसी तरह से स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह के निधन पर उनके गांव टिंबलपुर पहुंचकर तेजस्वी प्रसाद यादव ने परिजनों से मुलाकात कर ढॉंढस बंधाई। इस मौके पर स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ,स्थानीय विधायक सुदय यादव, राजद जिला प्रवक्तास डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव मनोज यादव अनिल पासवान संजय यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव समेत कई राजद के कई नेता शामिल थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट