Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीआईटी : इंटर ब्रांच क्रिकेट टूर्नामेंट में मेटल ब्रांच के अमित को बेस्ट बैट्समैन का खिताब व सिविल के अनंत को बेस्ट बॉलर

13/05/2019

7956
सिंदरी  :- तकनीकी संस्थान बी आई टी सिंदरी के क्लब ग्राउंड मे   20अप्रैल से शुरू  इंटरब्रांच क्रिकेट टूर्नामेन्ट के  आज अंतिम  दिन  केमिकल वर्सेज सिविल के बीच खेला गया  जिसमें केमिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 131 रन बनाये, और सिविल को 14 ओवर में 132 का लक्ष्य दिया लेकिन  सिविल ने 12.1 ओवर में  105  रनपर एल आउट  हो गए  
 

 केमिकल की तरफ से सागर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए वहीं सिविल के निरंजन ने 2 विकेट चटक लिया .केमिकल के तरफ से  सौरव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए  टीम को 3  सफलता दिलायी  इस प्रकार वर्ष 2019 इंटरब्रांच क्रिकेट कप  केमिकल ब्रांच ने जीत लिया.फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच केमिकल के सागर रहे जिन्होंने ने 25 गेंदों में 50 रनों का रिकॉर्ड बनाया इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का खिताब मेटल ब्रांच के अमित को मिला जिन्होंने 171 रन बनाए  केमिकल के त्रिलोकी ने 11 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट्स लेने का रिकॉर्ड स्थापित किया। प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेन्ट केमिकल के अंतिम वर्ष के छात्र संतोष बने जिन्होंने 120 रन बनाए तथा 9 विकेट लिए।बेस्ट बैट्समैन मेटल ब्रांच के अमित तथा बेस्ट बॉलर सिविल के अनंत रहे .इस बार इमरजिंग प्लेयर का खीताब केमिकल के त्रिलोकी को अपने गेंदबाजी के लिए दिया गया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब ,बी आई टी सिंदरी द्वारा किया गया था जिसमें  कुल 12 टीम शिरकत की 10ब्रांच और 2 एमटेक की  आयोजन में    मयंक, हर्ष, सिद्धार्थ, संतोष,मोहसीन, समीर, गौरव, सुमित,मार्शल, नवीन, आशीष  सहित  सदस्यों