Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पत्नी संग किया हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला, आयरन से दागा ...

6/17/2025 6:31:54 PM IST

152
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Muzafferpur : पारु थाना क्षेत्र के देवरिया इलाके के एक गाँव में,पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक में एक पति ने इंसानियत की सारी हदे पार कर दी,
बीते कुछ दिन पहले पति शत्रुधन राय ने पत्नी के अफेयर के शक में बहुत बुरी तरह पीटा, फिर उसके निजी अंग में मिर्च का पाउडर डाल दिया, इसके बाद आयरन को गर्म करके नाजुक अंगो को दाग दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने के बावजूद, झगड़े के डर से पड़ोसी मदद के लिए नहीं आये। पड़ोसियों के द्वारा महिला के मायके खबर की गयी तब महिला का भाई आया और पारु पीएचसी ले गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पत्नी का कहना है की 
पति को शक है की उसकी पत्नी का गाँव के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है, इस बात से मना किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए,
13 जून को आरोप लगाने लगा की गलत संबंध बनाई है। इस पर मैंने कहा की डॉक्टर से जांच करवा लेते है तो वह मारने पीटने लगा और ससुराल वालो ने भी उसका साथ दिया। 
देवरिया पुलिस का कहना है, महिला के साथ बर्बरता हुई है, महिला के पति को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है।  
 
कोयलांचल लाइव डेस्क