Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज की परिसर में एक छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म, मुकदमा हुआ दर्ज

7/3/2025 6:40:06 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash 
 
Kolkata : कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है जिससे एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है। ये घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ 25 जून 2025 को गैंगरेप का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि यह घटना कॉलेज परिसर के ही अंदर हुई, जहां पीड़िता अपने सहपाठियों के साथ मौजूद थी। आरोप है कि कुछ छात्र ने पहले उसे नशे की हालत में लाने की कोशिश की और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इनमें से कई पीड़िता के जान-पहचान के थे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ, जिसने मामले को और भड़का दिया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। उनमें एक पूर्व छात्र नेता है, जबकि दो मौजूदा छात्र हैं। मेडिकल जांच के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है, और केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
कॉलेज प्रशासन पर इस घटना को दबाने का भी आरोप लगा है। खबरों की मानें तो पहले मामले को "आंतरिक विवाद" कहकर टालने की कोशिश की गई, लेकिन जब सोशल मीडिया पर मामला उछला, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। कई छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं, लेकिन उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया गया.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क