Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलीस की बड़ी कारवाई, हथियार के साथ सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

6/21/2025 4:39:41 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Gayaji :  बिहार के गया जी मे पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। टाउन डीएसपी मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने उनके पास से तीन देशी कट्टा, एक बिना बट वाली रायफल, एक खोखा, एक अपाचे बाइक और तीन एंड्रॉएड मोबाइल जब्त किए हैं।उन्होंने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के दोघरियां में वाहन चेकिंग के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान गौरव कुमार , अर्जुन कुमार , नितीश कुमार, और सूरज कुमार के रूप में हुई। बाद में खिरियावां और विनोबानगर गांव में छापेमारी कर मनीष, गोलु कुमार और पवन उर्फ चूचू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो रात में लूटपाट व छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट