Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बापू सभागार से प्रशांत किशोर की हुंकार, किया कुछ ऐसा एलान कि नीतीश-लालू की बढ़ गयी टेंशन

7/28/2024 7:24:47 PM IST

7366
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna  : पटना में देश के प्रमुख सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज पटना की धरती से बड़ा ऐलान कर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। जी हां, PK के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर ने जन सुराज के पदाधिकारियों को पटना के बापू सभागार में संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया है। प्रशांत किशोर ने नई पार्टी बनाने का एलान कर बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ा दी है। प्रशांत किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को वह अपनी पार्टी बनाएंगे और उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पटना में जन सुराज की राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया है कि वह 2 अक्टूबर को पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की कि पार्टी का नेता कौन होगा, ये भी लोग ही तय करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज प्रशांत किशोर या किसी जाति या किसी परिवार या व्यक्ति का नहीं बल्कि बिहार के लोगों का दल होगा, जो इसे मिलकर बनाएंगे। जन सुराज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं 2015 में उनके चुनाव प्रचार के लिए यहां आया था और उनके सभी पदाधिकारियों से मिलना चाहता था। मैंने उनका अभियान 2 जून 2015 को शुरू किया था, तब एसके मेमोरियल हॉल में 2,200 लोग थे। हम इस हॉल (बापू सभागार) को दस बार भर देंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने हुंकार भरते हुए कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी कि बिहार के जो लोग काम की तलाश में पंजाब और हरियाणा जाते हैं, उन्हें अपने यहां रोजगार मिलेगा और आने वाले वक्त में बाहर के लोग बिहार में रोजगार की तलाश में आया करेंगे। कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध शायर डॉ. शकील मोइन और अधिवक्ता गणेश राम ने किया। सभा को पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, पूर्व विधायक किशोर मुन्ना, विधान पार्षद अफाक अहमद, संतोष महतो आदि नेताओं ने संबोधित किया। बापू सभागार कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क