Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वार्ड सदस्य की अज्ञात अपराधियों के द्वारा  गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

6/25/2025 1:05:11 PM IST

134
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Vikash
 
Munger : बरियारपुर थाना क्षेत्र के कलारामपुर विजयनगर में मंगलवार की रात इटहरी पंचायत के वार्ड संख्या 17 के सदस्य परमजीत कुमार (32) को गोली मार दी गई। परिवार वाले आनन- फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई जयप्रकाश ने बताया कि उसके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी। भाई ने बताया कि मंगलवार की रात काली स्थान के पास लगे नल जल योजना की टंकी का मोटर चालू कर पैदल ही घर आ रहा था। इस बीच नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से सिर में गोली मार दी। भाई ने बताया कि जहां पर हत्या हुई है, वहां पर साप्ताहिक हटिया भी लगता है भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। परमजीत की शादी दो माह पहले घोघा में हुई थी। पत्नी और परिवार वाले का रो-रोकर के बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। घटना की वजह का पता नहीं लग सका है।एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट