Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेज रफ्तार पिकअप ने दो छात्रों को रौंदा,घटनास्थल पर हुई मौत

6/25/2025 1:33:17 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Gayaji : सुबह -सुबह गया जी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बेकाबू पिकअप ने साइकिल सवार दो छात्र को रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप वाहन को लेकर उसका चालक फरार होने में सफल हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। घटना गया जी के बेलागंज थाना क्षेत्र में घटना हुई है. मृतक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद परवेज आलम का 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फरहान वंशी बीघा निवासी और मोहम्मद तबरेज शेख का पुत्र 12 वर्षीय मोहम्मद शमशेर पड़रिया गांव निवासी के रूप में हुई है. एक साइकिल पर सवार होकर दोनों स्कूल जा रहे थे. तभी बेलागंज बाईपास के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार: वहीं, बेलागंज बाईपास पर सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. किंतु मृत छात्रों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजन अपने-अपने मृत बच्चों के शव लेकर गांव को चले गए.
गांव में परसा मातम: परिजनों ने कहा कि जब बच्चा ही नहीं रहा तो वह पोस्टमार्टम कराकर और मुआवजा लेकर क्या करेंगे. वहीं, दो छात्रों की मौत के बाद दोनों के परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. फिलहाल इस घटना से दोनों मृत बच्चों के गांव में मातम पसरा हुआ है.
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट