Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रेलर नदी में  गिरा, तेज धार में फंसा रहा चालक

7/1/2025 12:08:11 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Giridih : गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग में एक एक सड़क हादसा हुआ है . बडाकर  नदी में पुल का रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी . वाहन के गिरने के बाद चालक किसी तरह से वाहक के टायर के ऊपर आ गया और लगभग चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस की सजगता और स्थानीय किशोर और युवकों की दिलेरी के कारण चालक की जान बच गई. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के बराकर की है.
घटना को लेकर कोडरमा के जयनगर थाना इलाके के काठाडीह बस्ती निवासी वाहन चालक अकील नवाज खाना ने बताया कि सोमवार रात को वह ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था. रात लगभग 1:15 से 1:30 बजे उनके वाहन का टायर फिसल गया और ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा. इस बीच वह किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर टायर पर जा चढ़ा. फिर बचाने की गुहार लगाने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई सामने नहीं आ रहा था. चालक ने बताया कि इस बीच नदी की दूसरी तरफ से किसी ने टॉर्च की लाइट दिखायी. चूंकि वाहन से बाहर निकलने के दरमियान उसने भी टॉर्च निकाल लिया था तो उसने भी टॉर्च मारा. इसके थोड़ी देर बाद पुल पर उसके साथी भी पहुंच गए और रस्सा फेंककर उसे सहारा दिया. फिर पुलिस पहुंची और स्थानीय युवकों के साथ मिलकर उसे बाहर निकाला.इधर बताया गया कि लगभग रात ढाई बजे के आसपास किसी ने 100 डायल पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, अवर निरीक्षक गौतम कुमार के साथ थाना की पूरी टीम मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालने में जुट गए. चूंकि नदी में बाढ़ आयी है, ऐसे में एनडीआरएफ को सूचित करने का निर्णय लिया गया. इस बीच उजाला हुआ तो नदी में मछली मारने वाले मछुआरे सामने आए, जिन्होंने रात में 100 डायल में सूचना दी थी. इनलोगों ने बताया कि उनकी नजर ही इस घटना पर पहले पड़ी थी. बाद में जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत कुल पांच लोग नदी की धार में उतरे और चालक को बाहर निकाला.
गिरिडीह  से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट