Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त ने जारी की  बुधवार को सदर अस्पताल में ड्यूटी वाले चिकित्सकों की सूची

7/8/2025 5:12:48 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सदर अस्पताल में  बुधवार को मौजूद रहने वाले चिकित्सकों की सूची उपायुक्त के माध्यम से जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि  बुधवार को मेडिसिन में डॉ पीपी पाण्डेय और डॉ शीला कुमारी मौजूद रहेंगे। जबकि हड्डी रोग में डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जरी में डॉ संजीव गोलॉश, नेत्र में डॉ गोलू पीनाज, दंत रोग में डॉ अनुपमा, शिशु रोग में डॉ पल्लवी सिंह, न्यूरो रोग में डॉ मनोज कुमार तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ सुमन कुमारी रहेंगे।गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ रूमा प्रसाद, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ अपूर्वा दत्ता तथा रात 8 बजे से गुरुवार की सुबह 8 बजे तक डॉ अंजना कुमारी रहेंगे। वहीं जेनरल इमर्जेंसी में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ मासूम आलम तथा रात 9 बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक डॉ राकेश रंजन रहेंगे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क