Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रैन, जाम की सड़के 

7/9/2025 11:52:07 AM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin  
 
Jahanabad  : बिहार बंद को लेकर जहानाबाद जिले में भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम में छोटी बड़ी कई गाड़ियां फंसी रही। महागठबंधन के नेताओं के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। महागठबंधन के नेताओं ने पटना गया सड़क मार्ग को जहानाबाद शहर में जाम कर कई जगहों पर बवाल काटा। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटना गया रेल खंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रैन को रोककर फोटो खिंचवा कर कुछ देर के लिए ट्रैन  को बाधित किया बाद में ट्रैन आगे अपने गंतव्य स्थान के लिए चल पड़ी। इस मौके पर रेल पुलिस ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को समझा बूझकर रेलवे ट्रैक साफ कराई। इस मौक पर छात्र राजद के नेता शैलेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के बहकावे में आकर एक साजिश के तहत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का जो प्रयास कर रहा है। उसे हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान ट्रैन वाहन आदि को बंद कर रहे हैं। दुकानदारों का हमें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो इससे भी बड़ी आंदोलन की जाएगी। चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने आज बिहार बंद बुलाया है।  जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। बैंड के दौरान कांग्रेस भाकपा माले माकपा भाकपा विआईपी पार्टी के कार्यकर्ता  सड़क पर झंडा बैनर के साथ दुकानों को बंद करा रहे हैं, बंद के कारण छोटे-बड़े वाहन नहीं चल रहे हैं जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट