Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहुति बिहार बंद, मुंगेर में भी प्रदर्शन

7/9/2025 3:34:57 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : मुंगेर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहुति बिहार बंद को लेकर मुंगेर में जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड स्तर से जिला स्तर में बाजार बंद कराने के साथ साथ नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, स्थानीय सड़कों को और तो और रेल चक्का को भी जाम कर दिया।  
विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में  मुंगेर जिला में भी बंद को सफल बनाने को लेकर प्रखंड से लेकर जिला तक में प्रदर्शनकारी सड़कों पे उतरे हुए है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा बंद को सफल बनाने को ले रेल मार्ग से लेकर सड़कों तक को जाम कर दिया गया है। बाजार को भी बंद करवाया जा रहा है। कई गुटों में बंट कोई सड़क बंद करवा रहा है तो कोई बाजार बंद करवाने में लगा है। मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंच रेल चक्का जाम कर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे है। इस बंदी के मद्दे नजर कई विद्यालय को ऐतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठ और रेल ट्रैक पर बैठ नारेबाजी कर रहे है। वहीं स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह जाम तो एक झलकी है, अगर सरकार इस अंग्रेजी फरमान को वापस नहीं लेती है तो इससे बड़ा आंदोलन होगा । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट