Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दौरा, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निकाली भड़ास

7/7/2025 4:07:19 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gaya / Jahanabad : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गयाजी और जहानाबाद पहुंचे।  गयाजी के मानपूर में कुशवाहा समाज को एकजुट करने के प्रयास के तहत सम्राट अशोक सम्मान समारोह  में भाग लेने पहुंचे थे। इस समारोह में  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया और लालू यादव को बिहार की राजनीति का "गब्बर" और चोर करार  दिया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "लालू यादव के शासनकाल में अपराध चरम पर था। उस दौर में लोगों के मन में भय था और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी। आज हम कानून का राज स्थापित कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी कारवाई हो रही है। पुलिस को साफ निर्देश है—अपराधियों का एनकाउंटर करो। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग लालू यादव के डर से बिहार छोड़कर दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे थे 
डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू राज्य में बिहार दो ही चीजें मशहूर था —लालू और बालू।"
उन्होंने गुरूआ के राजद विधायक विनय यादव को भी घेरा और कहा, "विनय यादव जैसे लोग बालू के पैसे से विधायक बने हैं। वो जनसेवा नहीं, पैसे की राजनीति करते हैं।"
जहानाबाद में सम्राट चौधरी भाजपा के महामंत्री सोहन कुमार काकू श्राद्ध कर्म पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक घर पहुंचे थे। 
जहानाबाद में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर जमकर भंडास निकाली। जिसमें तेजस्वी यादव ने पत्रकारों पर कायर होने का आरोप लगाया था।कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता के कार्यकाल में जो चारा खा गए जमीन खा गए वह पत्रकारों पर क्या बोलेंगे। उनका तो कोई काम बचा नहीं है। मतदाता पुर्नरीक्षण कार्य को लेकर जो महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद 9 जुलाई को किए जाने पर सम्राट चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि उन लोगों को कोई काम नहीं है उन लोगों के नेता दिल्ली से लेकर पटना तक बेरोजगार हैं सिर्फ यही सब ड्रामा करते है 
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम  चुनाव आयोग के द्वारा कराया जा रहा है। 
इस मौके पर विधान पार्षद अनिल शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार जयप्रकाश केसरी भाजपा नेता नागेंद्र मेहता ,भाजपा के  नेता अजीत यादव ,सत्कार कुमार अनिल ठाकुर, जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा नेता शुभम सिंह मिट्ठू समेत कई लोग मौजूद थे.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क