Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महराज के दुर्व्यवहार के खिलाफ सबरनगर बालिका आवासीय विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं का धरना 
 

7/9/2025 4:16:34 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : भारत सेवाश्रम संघ सबरनगर के महराज के दुर्व्यवहार से तंग आकर सबरनगर बालिका आवासीय विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं ने पोटका प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया।धरना के उपरांत बीडीओ के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा, कहा कि हम तीन शिक्षिकाएं शंकुतला मार्डी,मंजुरी मुंडा व दीपा हेंब्रम भारत सेवाश्रम संघ सबरनगर स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत हैं। बीते काफी दिनों से आश्रम के संचालक सह प्रभारी रोबिन महाराज द्वारा हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। 7 जुलाई को रोबिन महाराज द्वारा हमलोगों को पढ़ाने से रोका गया। महाराज द्वारा हमें अपशब्द भाषा व धमकी देकर जबरन स्कूल के गेट से बाहर निकाल दिया गया। इनके प्रताड़ना से हम शिक्षिकाओं भयभीत हैं। हमलोगों ने निर्णय लिया है कि महाराज के विरुद्ध जब तक कारवाई और न्याय नहीं मिलता हैं तो हमलोग लगातार आंदोलन करेंगे। उन्होंने महाराज के धमकी और प्रताड़ना से सुरक्षा देने की मांग किया है। तीनों शिक्षिकाओं ने कहा कि महाराज द्वारा शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर हम सब उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री एवं थाना को भी लिखित शिकायत करते-करते थक चुके हैं मगर कहीं से हमें न्याय नहीं मिल रहा है वही शिक्षिकाओं ने अंत में न्यायालय में न्याय को लेकर शिकायत दर्ज कराया, इसके बाद महाराज का प्रताड़ना काफी ज्यादा हो चुका है। न्याय को लेकर अंततः  शिक्षिकाओं ने पोटका प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठकर महाराज को हटाने की मांग की है।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट