Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 "एक मुलाकात हज़ार समाधान पीटीएम " के जरिए नाटककरो ने अभिभावकों को बताया...

7/18/2025 11:44:06 AM IST

139
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By - Saba Afrin  
 
Ranchi /Deoghar :  खुले मैदान में चारो और लगी ये भीड़ अभिभावकों की है और कुर्सी पर बैठे इस शिक्षक को देख आप सोच रहे होंगे की स्कूल में कोई पेरेंट्स मीटिंग चल रही हो। जी हाँ आपने सही सोचा लेकिन यह स्कूल के बदले अब नुक्कड़ नाटक के जरिये अभिभावकों को पीटीएम में सक्रिय होने का प्रेरणा दे रहा है।  और यह सब पीरामल फाउंडेशन एवं गुमस बिंधनी के सदस्यों के देख रेख में हो रहा है। इस प्रोग्रां का शीर्षक "एक मुलाकात हज़ार समाधान पीटीएम " , इस प्रोग्राम के जरिये नाटककार अपने नुक्कड़ नाटक से अभिभावकों को सरल रूप से समझाने का काम कर रहे है। 
नुक्कड़ नाटक में युवा समूह के लीडर कल्याण उराव मुख्य रूप से शामिल रहे और उन्होंने पीटीएम को लेकर कहा की अभिभावकों की भागीदारी बच्चो की शिक्षा में मजबूती लाती है। नाटक का मंचन करुणा फेल्लो , गाँधी  फेल्लो , और स्कूली बच्चो ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों के बीच जीवन की सच्चाई और अपने संवादों के जरिये बताया की एक छोटी सी बातचीत शिक्षा में बड़ा बदलाव ला सकता है। पीरामल फाउंडेशन और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पालो के संयुक्त सहयोग से शिक्षा के बदलते स्वरूप और विद्यालय में हो रहे नवाचारों को समुदाय के साथ साझा करना था। 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी के साथ देवघर से उत्तम जायसवाल की रिपोर्ट