Date: 22/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोरहर नदी में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, आवागमन बंद कर ग्रमीणों ने की सड़क जाम 

7/21/2025 3:33:05 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद के मोरहर नदी में आई बाढ़ ने मानो कोहराम मचा दी हो ,आई बाढ़ के कारण बभना शकूराबाद सड़क मार्ग पर पानी चढ़ गया जिससे ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया था। इस बात को लेकर जहानाबाद जिले के  शकूराबाद सड़क मार्ग पर शाहपुर गांव के समीप बाढ़ का पानी सड़क पर से निकासी करने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटो हो हंगामा किया। सड़क जाम में छोटे-बड़े कई वाहन  घंटो फंसे रहें । ऐसी स्थिति में काफी देर तक आसपास के गांव के लोगों ने जमकर बवाल काटा और कहा कि प्रशासन से हम लोगों ने कई बार पानी निकासी को लेकर गुहार लगाई लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली आदि खड़ा कर सड़क जाम कर रहे लोगों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सड़क पर पानी जमा रहने के कारण हम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।ग्रामीणों ने बताया कि पंडूई गांव के समीप बेलदारी बीघा गांव के ग्रामीणों ने निकलने वाली पानी को पईन में बाधं लगाकर पानी को बंद कर दिया है जिसके कारण शाहपुर गांव के समीप सड़क पर पानी भर गया है।
 
 
 
सड़क पर पानी भरने से गुस्साए ग्रामीणों ने मजबूर होकर सड़क जाम किया। सड़क जाम कर रहे लोगों से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी बाद में मौके पर पहुंची शकूराबाद थाना के पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया। इस बाबत सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले लगभग चार-पांच दिनों से सड़क पर पानी रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को जहां स्कूल जाने में परेशानी हो रही है थी वही जरूरत के समान खरीदारी करने के लिए कई गांव के लोगों को बाजार जाना भी बंद हो गया था सड़क पर से पानी निकासी को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने इसको ध्यान नहीं दिया। हम लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरकर सड़क जाम किए हैं ।
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट