Date: 22/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माननीय राष्ट्रपति 1अगस्त को आएंगी धनबाद : होंगी आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि

7/21/2025 3:33:05 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी‌ आदित्य रंजन ने आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।इस क्रम में उन्होंने माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में आगमन, स्वागत, विश्राम कक्ष, ग्रीन रूम, ग्रीन रूम से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन, डायस प्लान, माननीय राष्ट्रपति का स्वागत, आमंत्रण पत्र, प्रॉक्सिमिटी पास, मजिस्ट्रेट व पुलिस ड्यूटी पास, फोटोग्राफी सेशन सहित माननीय राष्ट्रपति के मिनट - टू - मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के विश्राम कक्ष से कार्यक्रम स्थल तक का रास्ता बिल्कुल क्लियर रहना चाहिए। प्रवेश द्वार के अनुसार सभी के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र होने चाहिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने धनबाद एयरपोर्ट तथा बिरसा मुंडा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर लेंडिंग, ड्रोप गेट, पुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, आईआईटी आईएसएम तक रूट लाइन को लेकर धनबाद नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग तथा भवन प्रमंडल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त  सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार  प्रबोध पांडेय, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, डीएसपी सुमित कुमार,  शंकर कामती,  अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क