Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पवन कल्याण की फिल्म "Hari Hara Veera Mallu" 24 जुलाई को हो रही है रिलीज़, निर्माता ए.एम. रत्नम ने पवन कल्याण को लेकर दिया बड़ा बयान

7/24/2025 2:05:06 PM IST

94
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
मनोरंजन : हैर हरा वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) की रिलीज़ को लेकर हाल ही में फिल्म के निर्माता ए.एम. रत्नम ने एक अहम बयान दिया है।  पवन कल्याण, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, 24 जुलाई को रिलीज़ होने के बावजूद इसके प्रोमोशन में शामिल नहीं होंगे। रत्नम ने यह निर्णय उनके व्यस्त राजनीतिक जीवन को ध्यान में रखकर लिया है; पवन कल्याण एक सक्रिय राजनेता हैं और इस समय उनका ज्यादातर समय और ध्यान राजनीति में ही व्यतीत हो रहा है । इसके बावजूद रत्नम ने दर्शकों से फिल्म को थिएटर में देखने की अपील की है, यह भरोसा दिलाते हुए कि फिल्म में दमदार कहानियों और उत्कृष्ट निर्माण का मिश्रण है जो आपके समर्थन के योग्य है । इस बयान से साफ़ संकेत मिलता है कि फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज़ को सफल बनाने पर फोकस कर रहे हैं, भले ही स्टार इसका प्रचार न करें।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क